खबर सहारनपुर से
थाना सदर बाज़ार पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत 15 लावारिस दो पहिया वाहनों की नीलामी कराकर कुल 2,12,400/- रुपये (जीएसटी सहित) का राजस्व प्राप्त किया…
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मालो के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर दितीय के कुशल नेतृत्व में एवं उपजिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा अनिल कुमार सैनी निरीक्षक टेक्निकल (आर0टी0ओ0 कार्यालय) सहारनपुर व प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह थाना सदर बाजार की मौजूदगी में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना सदर बाजार परिसर में वर्ष 2023 से खड़े कुल 15 लावारिस वाहनों जिनकी आरटीओं कार्यालय द्वारा मूल्यांकन धनराशि 48000/- रुपये निर्धारित की गई। कार्यक्रम अनुसार थाना सदर बाजार परिसर में नीलामी करायी गई। जिसमें कुल 61 बोली दाताओं द्वारा प्रतिस्पर्धी बोली लगायी गई। बोली दाता नौशाद अली पुत्र कालू खां निवासी ननौता जिला सहारनपुर द्वारा ऊंची बोली 1,80,000/- रुपये लगायी गयी ऊंची बोली देनेवाले के हक में नीलामी छोड़ी गयी। कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त 18 प्रतिशत जी०एस०टी० के साथ कुल धनराशि 2,12,400/-रू0 राज कोष मे जमा की जायेगी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़