पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त एटीएम मशीन काटने वाला गैस कटर मय ऑक्सीजन सिलेंडर तथा आरोपी के हिस्से में आए पैसों में से कुल 72000/- रुपए जप्त किए गये।
ग्वालियर 03.01.2025 ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनाक 27.12.2024 के रात्रि में थाना बहोड़ापुर क्षेत्र स्थित एटीएम मशीन को कटर से कटकर 14,14,500 रूपये एटीएम तोड़कर रात्रि में मय एटीएम की केश ट्रे के रूपये चोरी कर ले गये थे। जिस पर से थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0 830/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 01.01.2025 को क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में दो आरोपियों को हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक मध्य श्री अखिलेश रेनवाल को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के अन्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु राजस्थान भेजा गया। बहोड़ापुर पुलिस टीम द्वारा उक्त अपराध में फरार अन्य आरोपी को उसके गांव फोधपुर थाना कंचनपुर धौलपुर(राजस्थान) में तलाश किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 03.01.2025 को एक आरोपी को उसके गांव फोधपुर स्थित घर से दबोचा लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम काटने की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त एटीएम मशीन काटने वाला गैस कटर मय ऑक्सीजन सिलेंडर के एवं पांच लीटर का एलपीजी गैस सिलेंडर तथा आरोपी के हिस्से में आए पैसों में से कुल 72000/- रुपए जप्त किए गये। उक्त आरोपी ग्वालियर में पूर्व मंे हुई एटीएम कटिंग की घटना में भी शामिल रहा है। उक्त आरोपी मेवात गैंग को ऐसे रास्तों से लेकर आता जाता था जिससे कम से कम कैमरे और टोल प्लाजा मिलें। थाना बहोड़पुर पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर उससे उसके साथियों के सबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
*जप्त मशरूका*:- आरोपी के कब्जे से कुल 72000/- रुपए नगद, 01 गैस कटर मय ऑक्सीजन सिलेंडर, 05 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेंद्र सिंह तोमर, उप निरी. विवेक प्रताप, प्रआर. धर्मेंद्र तोमर, प्रआर जसविंदर सिंह, आर रुस्तम सिंह, आर विजय गुर्जर, आर अंकित तोमर, आर तारा तोमर, आर विष्णु जादौन, आर देवेंद्र रावत, आर गिर्राज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।