गंभीर घटनाओं को रोकने हुई त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, लोहे के हथियार और मोटरसाइकिल जप्त

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

गंभीर घटनाओं को रोकने हुई त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, लोहे के हथियार और मोटरसाइकिल जप्त

 

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में डॉ संतोष कुमार डेहेरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लोहे के धारदार हथियार (बका) बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक 02 जनवरी 2025 को अपराध की विवेचना और गश्त के दौरान थाना माधवनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कटाय घाट रोड स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के पास एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (रजि. नंबर: KA 04EE 4214) पर बैठा है, जिसकी कमर में एक धारदार बका है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम संदीप रैकवार (पिता बिहारी रैकवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी बड़गांव चौकी सलैया, थाना रीठी) बताया। तलाशी में उसकी कमर से 13.5 इंच लंबा धारदार बका बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया।

इसी दिन मुखबिर की सूचना पर थाना माधवनगर पुलिस ने पुराना आरटीओ रोड पर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में उसकी कमर से 19 इंच लंबा धारदार बका बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम राजकुमार उर्फ भस्सू (पिता स्व. संतोषी भुमिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी अमकुही भठिया, थाना माधवनगर) बताया। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, प्र.आर. सोमनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आरक्षक भानु पांडेय, सुभाष यादव और आर. रण विजय यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment