डीएम व कमिश्नर से मिले फड़ व्यापारी ज्ञापन देकर समस्याओं से कराया अवगत

खबर सहारनपुर से

डीएम व कमिश्नर से मिले फड़ व्यापारी ज्ञापन देकर समस्याओं से कराया अवगत

नगर निगम की बढ़ती सख्ती से लगातार परेशान होकर नेहरू मार्किट मंगल बाजार के छोटे व्यापारी भारी संख्या में एकत्र होकर आज जिलाधिकारी एंव मण्डलायुक्त से मिले और उन्हे एक ज्ञापन सौंप समस्या के निस्तारण की मांग की। आज सपा के महानगर पर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में साप्ताहिक मंगल बाजार नेहरू मार्केट में फड़ लगाकर सामान बेचने वाले छोटे व्यापारी जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देते हुए बताया कि व्यापारियों ने कहा कि उनके रोजगार को समाप्त न किया जाए। दोनों अधिकारियों ने फड़ लगाने वाले व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण करेंगे। इस मौके पर पार्षद नितिन जाटव, पार्षद एहतेशाम, पार्षद मोहत्सिन, रजत अरोड़ा, केशी भाई, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, सुमित कुमार, विजय अरोड़ा, मनोज ठकराल, अरविंद, लवली, अरुण, दिलेर सिंह, विक्की गुंबर, सौरभ कुमार, विजय जुनेजा, प्रिंस, रविंद्र, रोहित सवाई, हिमांशु, लकी कुमार, सौरभ कुमार, अंकित, अमित सैनी, रोहित सवाई, हिमांशु, आनंद, मांगेराम सैनी, रामधन सैनी, दीपक तनेजा, प्रमोद, अवनीश सिंह, मंटू सरदार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment