लालपुर चौक में 20 गांवों का मिलन चौराहे पर स्टेचू का हुआ शिलान्यास

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

लालपुर चौक में 20 गांवों का मिलन चौराहे पर स्टेचू का हुआ शिलान्यास

हजारीबाग: रविवार को सदर प्रखंड स्थित लालपुर चौक जो संगम है यहां 20 गांव का मिलन व आवागमन होता है जो आज बीच चौराहे स्टेचू का शिलान्यास संपन्न हुआ इसमें मुख्य रूप से बैहरी पंचायत के मुखिया पवन यादव, गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान के रामस्वरूप मिस्त्री सचिव जानकी महतो , उपाध्यक्ष पुरन महतो, विजय पासवान ,राजू राम , पप्पू साव पूर्व मुखिया अरुण यादव पूर्व सरपंच सुभाष यादव सनातन एकता सेवा संघ के संस्थापक सिटी गोप ,पंचम पासवान, विनोद कुमार दहेज मुक्ति सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार ,अनिल कुमार, हनुमान मंदिर कमेटी के सचिव विनोद पासवान ,केशो गोप समाजसेवी पूर्णेश्वर राम , किशोरी राम, हबीब अंसारी , अलाउद्दीन अंसारी , इलियास अंसारी वार्ड सदस्य अनवर हुसैन किशोरी प्रसाद , नागेश्वर महतो ,मुंशी पासवान, राजू कुमार ,उमेश राम ,राजू महतो ,अर्जुन कुमार ,चंदन राम , सुधीर कुमार , सहदेव महतो नागेश्वर महतो, फिरोज अंसारी एवम विभिन्न गांव से गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Comment