पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी ने किया संपूर्ण सहयोग हो रही सराहनीय

नदीम अहमद ज़िला संवादाता इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

 

पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी ने किया संपूर्ण सहयोग हो रही सराहनीय

 

जहां कड़ाके की ठंड व अर्धरात्रि के समय में आम जनमानस जब सो रहे हों और वही रेल में सफर कर रहे यात्री को रेलवे की तरफ से सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे के कर्मचारी ने अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए 5 जनवरी को देर रात ट्रेन संख्या 15132 वाराणसी सिटी गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या S 1 की बर्थ संख्या 27 पर यात्रा कर रहे प्रखर मणी त्रिपाठी

बच्चे की उम्र दो वर्ष थी यहां तक कि दम्पति के अबोध बच्चे के लिये दूध की आवश्यकता पर कंट्रोल द्वारा आधी रात को मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ राम प्रभाव यादव को फोन प्राप्त होने पर मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुए आन ड्यूटी अपने स्टाप उप मुख्य टिकट निरीक्षक सूर्यबली राम व अधिकृत वेंडर को फोन द्वारा सक्रियता प्रेरित कर एक दुकान से आधी रात को गर्म दूध का प्रबंध करवाकर यात्री को उपलब्ध कराया गया जिसमें भारतीय रेल यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए सदैव तत्पर हैं।

Leave a Comment