केंद्रीय मंत्री ने की मंच से बैरवार सरपँच के काम की तारीफ

लोकेशन टीकमगढ़

रिपोर्टर महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

जतारा

केंद्रीय मंत्री ने की मंच से बैरवार सरपँच के काम की तारीफ

 

बोले टीकमगढ़ जिले का सबसे शानदार उत्सव भवन बैरवार में बना

 

बोले जनता का काम करना नेता का कर्तव्य

 

जनता के आशीर्वाद से ही संसद तक पहुंचे

 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री एवं टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आज तहसील जतारा की ग्राम पंचायत बैरवार में सांसद उत्सव धाम का लोकार्पण किया।

केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने बैरवार ग्राम में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्मित उत्सव भवन का गांव के बुजुर्ग के हाथों विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया।

 

इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा एसडीओपी अभिषेक गौतम थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा लखन दादा मुकेश तिवारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीयजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment