सहारनपुर कराना सांसद इकरा हसन ने जिलाधिकारी से नेहरू मार्किट मंगल बाजार ओर चिलकाना में सड़क दुर्घटना में मृतक बालकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की मंगल बाजार नेहरू मार्केट को लेकर आज सांसद इकरा हसन ने जिलाधिकारी सहारनपुर से मुलाकात की और नेहरू मार्किट मंगल बाजार के लोगों की समस्या को रखा उनके द्वारा नेहरू मार्केट में ही मंगल बाजार लगवाने के लिए जिलाधिकारी से पूरी बात को कहा गया अगर किसी वजह से नेहरू मार्केट में मंगल बाजार नहीं लगने दिया जा रहा तो उसे जुबली पार्क में शिफ्ट किया जाए सपा विधानसभा प्रभारी सहारनपुर नगर और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने जिलाधिकारी को फड़ व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया के सभी गरीब लोग हैं और पिछले 30-35 वर्षों से लगातार मंगल बाजार लगाते आ रहे है इनकी जीविका इसी कार्य के द्वारा चलती है और पता नहीं कितने लोग यहां से सस्ती दरों का सम्मान खरीद कर अपना जीवन यापन करते हैं सांसद इकरा हसन ने जिलाधिकारी को चिलकाना में पीडब्ल्यूडी विभाग की गलती के द्वारा दो युवकों की दुखद मृत्यु पर भी उन्हें मुआवजा देने की सरकार से मांग की और जिन अधिकारियों के द्वारा यह लापरवाही की गई उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा जिलाधिकारी ने बात करके निस्तारण के लिए कहा इस मौके पर साजिद चौधरी , पार्षद हाजी गुलशेर, पार्षद फहाद सलीम , पार्षद हाजी नूर आलम ,वासिल तोमर, मेहरबान चौधरी ,मोहसिन मालिक ,उस्मान ,रजत अरोड़ा , राकेश शर्मा उर्फ केशी ,सचिन ,गगन , आमिर, , शादाब चौधरी,मोहित सोनकर , राजू धीमान , पंडित जी आदि लोग मौजूद रहे
सुबह नेहरू मार्केट मंगल बाजार ना लगने देने पर फड़ व्यापारियों के बुलावे पर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने पहुंच कर अधिकारियो से वार्ता की और बाजार लगाने की अपील की लेकिन अपर नगर एक्ट राजेश यादव , अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा नगर कोतवाल धर्मेंद्र गौतम आदि के द्वारा बाजार को नहीं लगने देने के लिए स्पष्ट रूप से कहा गया इसके बाद सभी व्यापारियों के साथ विधानसभा प्रभारी टिंकू अरोड़ा कमिश्नर कार्यालय भी पहुंचे और एडिशनल कमिश्नर को पूरी वार्ता से अवगत कराया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़