माननीया केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

माननीया केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।

 

हजारीबाग:आज दिनांक 7 जनवरी को माननीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी द्वारा सदर अस्पताल परिसर में संचालित सखी-वन स्टॉप सेंटर, हजारीबाग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान माननीया मंत्री के साथ अमित कुमार यादव, विधायक बरकट्ठा एवं प्रदीप प्रसाद, विधायक हजारीबाग सदर भी उपस्थित रहे।

माननीया मंत्री द्वारा सखी-वन स्टॉप सेंटर, हजारीबाग के निरीक्षण के क्रम में सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं एवं साफ-सफाई को संतोषप्रद बताया गया एवं प्रसन्नता व्यक्त की। माननीया मंत्री को जानकारी दी गई कि सखी-वन स्टॉप सेंटर के भवन में वर्तमान में शक्ति सदन एवं डी0एच0ई0डब्लू0 का संचालन किया जा रहा है। माननीया मंत्री द्वारा सखी-वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन एवं डी.एच.ई.डब्लू का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने हेतु निदेशित किये जाने की बात कही गई तथा उपस्थित पदाधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश दिया गया। उनके निरीक्षण के क्रम में जिला प्रशासन की ओर से डॉ0 सरयु प्रसाद, सिविल सर्जन, हजारीबाग, पंकज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, हजारीबाग, शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण, हजारीबाग, प्रतिमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण -सह- नोडल पदाधिकारी, सखी-वन स्टॉप सेंटर/शक्ति सदन/डी.एच.ई.डब्लू., हजारीबाग उपस्थित थे।

Leave a Comment