नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
दारू प्रखंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से प्रखंड के लोग परेशान
हजारीबाग:दारू प्रखंड में ठंड का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन 6 जनवरी से ठंड काफी बढ़ गया है साथ ही ठंडी हवाओं से दारु प्रखंड के लोग काफी परेशान है। जिससे कंपकंपी ठंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिससे शीतलहर और कंपकंपी ठंड की हवा चल रही है। लेकिन दारू प्रखंड के अंतर्गत दारू चौक ,पेटो चौक ,हरली, झुमरा चौक और डीपू चौक में अभी तक अलाव की व्यवस्था अंचलअधिकारी द्वारा नहीं की गई है। यह अंचलअधिकारी की उदासीनता को दर्शाता है। दारू प्रखंड के अधिकतर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौन धारण करके बैठे हुए हैं। जिससे मानसिक रूप से बीमार, बेसहारा, विकलांग सारे लोग ठंडी हवाएं से काफी परेशान है । दारू प्रखंड के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और जिला प्रशासन इस और ध्यान दें। और अलाव की व्यवस्था जल्द से जल्द करें। ताकि ठंड से राहत मिल सके।