बंदर को हाथ में मांझा लेकर पतंग उड़ाता देख शॉक्ड हुए यूजर्स, बोले- अब बस इन्हें ऑफिस का काम और सिखा दो!
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली उत्तर प्रदेश में स्थित बनारस कई वजहों से दुनियाभर में फेमस है। लेकिन यहां पर दिखने वाले कुछ नजारे इंटरनेट यूजर्स को भी शॉक्ड कर देते हैं। हाल ही में वायरल एक वीडियो में एक बंदर को पतंग उड़ाता देख वहां के स्थानीय लोग भी काफी उत्सुक हो उठते है।बंदर अपने चेहरे से अपने भाव व्यक्त करने में माहिर होते है। ऐसे में उनका निराला स्वभाव अक्सर इंसानों को उनकी ओर खींचता है। छिपकर खाना खाने से लेकर इंसानों की नकल उतारने तक बंदरों की हरकतें लोगों को काफी एंटरटेन करती है। हाउसफुल जैसी फिल्मों में भी बंदरों का उपयोग सीन्स को और मजेदार बनाने के लिए किया गया है।लेकिन इस बार एक बंदर ने मांझा हैंडल करते हुए पतंग उड़ाकर तमाम इंटरनेट यूजर्स को दंग कर दिया है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोग भी बंदर को ऐसा करते देख शॉक्ड रह जाते है। उसकी इस अप्रत्याशित उपलब्धि ने इंटरनेट यूजर्स का भी दिल जीत लिया है। जिस पर लोग अब कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।