सहारनपुर के सब्जी मंडी पुल के पास तरस तृप्त जैन टी.टी.भाई की स्कूटी चोरी हो गई थी। जब पीड़ित व्यक्ति सब्जी खरीदने गया, तब किसी चोर ने उसकी स्कूटी चुरा ली। घटना के बाद पीड़ित ने अपने साथियों दीपक गुप्ता भैया जी, राजा जैन,संदीप जैन,विपुल वर्मा आदि के साथ जाकर कोतवाली में तहरीर दी, और नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनुज फोगाट ने त्वरित कार्रवाई की। अनुज फोगाट ने चोरी की घटना की गहन जांच शुरू करते हुए विभिन्न कैमरों की फुटेज खंगाली और अपनी मेहनत से उन्होंने चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर पीड़ित को सौंपा।
अनुज फोगाट की ईमानदारी, कर्तव्यपरायता और समाज सेवा के प्रति सजगता ने उन्हें नगर कोतवाली क्षेत्र में एक भरोसेमंद पुलिसकर्मी बना दिया है। उनके मिलनसार व्यवहार के कारण उनकी छवि एक अच्छे अधिकारी के रूप में बन चुकी है। उनकी मेहनत और परिश्रम ने यह साबित कर दिया कि ईमानदारी से किसी भी कठिन कार्य को पूरा किया जा सकता है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़