शहरीकरण कई समस्याएं पैदा कर रहा है!गांव की ओर बढ़ते शहर,सड़कों का फैलता जाल, गगनचुंबी इमारत का फैलाव,सिमटते खेत-खलिहान और घटते जंगल आदि ऐसी समस्याएं हैं, जिन पर कोई गौर करना नहीं चाहता। विकास का पैमाना शायद अब बदल चुका है, जिन पर खेत-खलिहान और गांव अब खरे नहीं उतरते। सड़कें बनाने के लिए पेड़ काटे जाते हैं। लहलहाती फसलों के ऊपर डामर की परत बिछ जाती है। पक्की सड़क पर विकास तो दिखाई देता है, लेकिन बरसात का पानी अब धरती की प्यास नहीं बुझा पाता। इससे गिरता भू-जल स्तर किसी को दिखाई नहीं देता है। स्वच्छ हवा से ज्यादा इंटरनेट की धीमी रफ्तार लोगों के लिए ज्यादा कष्टदायक है। विडंबना है कि ऐसी अनेक समस्याएं भविष्य में अधिक विकराल रूप ले सकती हैं। इसको लेकर जागरूकता का अभाव है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़