
कड़ाके की ठंड में लेखपालों ने गांव में बाटे कंबल
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
गरीब बुजुर्ग व्यक्तियों में कंबल देकर जाना हॉल
सोनभद्र। मौसम मैं हुए अचानक परिवर्तन कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया है कि संबंधित लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र में बुजुर्गों को चिन्हित कर उनको कंबल वितरित करने का कार्य किया जाए जिससे कि किसी प्रकार से बुजुर्गों को ठंड न लग पाए।
लेखपाल अनीता गुप्ता ने बताया कि उप जिलाधिकारी जॉइन मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी के दिशा निर्देश के क्रम में शुक्रवार को भरुआ डीलाही एलाही पटेहरा गांव में बुजुर्गों को चिन्हित करके 25 लोगों में कंबल वितरित किया गया।