खबर सहारनपुर मंडल से
अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए करे यातायात नियमों का पालन:अजय मिश्रा
जल्दी के बजाय सुरक्षित पहुंचना हो मकसद:एआरटीओ
मुजफ्फरनगर।सह संभागीय परिवहन अधिकारी अजय मिश्रा ने उन लोगों की सराहना की जो सड़क पर पैदल या वाहन पर चलते हुए यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों के कारण ही सड़क हादसे होते हैं,जिसका खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा की अगर लोग यातायात नियमों के बारे जागरूक होने के साथ नियमों का ईमानदारी से पालन करने लगें तो निश्चित रूप से सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है और संभागीय परिवहन विभाग की ओर से लगातार समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान भी चलाया जाता है जो यातायात नियमों को तरजीह नहीं देते हैं उनके वाहनों के चालान भी किये जाते हैं। एआरटीओ अजय मिश्रा ने बताया कि यातायात जागरुकता अभियान के तहत विभाग के अधिकारी व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि विभिन्न स्थलों पर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे जागरूक करने के कार्य करने में लगे हुए हैं। इसके साथ छोटे व बड़े वाहनों के चालकों को भी समझाया जा रहा है कि तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाना खुद के लिए ही नहीं बल्कि सड़क पर पैदल चलने वालों के साथ साथ वाहनों में चलने वालों के लिए भी खतरनाक है।उन्होंने कहा की लोग यातायात जागरुकता अभियान के साथ जुड़े और लोगो को भी यातायात जागरूकता में सहयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन भी कराएं क्योंकि अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए करे यातायात नियमों का पालन, परिवार के लोग हमारे घर लौटने की देख रहे होते हैं राह,
जल्दी के बजाय सुरक्षित पहुंचना हो हमारा मकसद,इस लिए हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें।अजय मिश्र ने सभी वाहन स्वामियों से अपील भी कि घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन सावधानियों का रखें ध्यान, हादसों से बचने के वाहन
धीरे चलाएं,लो-बिम हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स का उपयोग करें,ड्राइव करते वक्त हैज़र्ड लाइट्स का उपयोग न करें,अगर दृश्यता बेहद कम हो तो सुरक्षित स्थान पर पार्क करें व लेन मार्कर्स पर ध्यान रखें।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़