खबर सहारनपुर के थानों से
थाना देहात कोतवाली,थाना नानोता,थाना बड़गांव,थाना मण्डी एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,बेइंतहा प्रतिबंधित चाइनिज़ मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार
थाना नानोता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,3 लोगो का शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर हुआ शांतिभंग में चालान
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफतार
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,37 टेट्रा पेक देशी शराब अंगुरी के साथ शराब तस्कर,गिरफ्तार,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार ने पकड़ा स्मेक तस्कर,15 ग्राम नाजायज स्मेक बरामद
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
चाईनीज मांझे की अवैध रूप से बिक्री करने वाले एक दुकानदार को आज बेंइताह चाईनीज मांझे के साथ थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के दिशा निर्देश पर गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि जैसे ही इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को गांव धत्तोली रांघड में एक दुकानदार द्वारा बेइंतहा चाईनीज मांझे की बिक्री करने की सूचना मिली,तो इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी द्वारा बिना कुछ देरी किए तत्काल एक पुलिस टीम को गांव धत्तोली रांघड की और रवाना किया गया,जैसे ही पुलिस टीम प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे दुकानदार चिराग शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम दत्तोली रांघड के पास पंहुची,तो यह दुकानदार पुलिस टीम को अपनी और आते देख तुरंत दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ,जिसका पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।इस दुकानदार की दुकान की जब तलाशी ली गई तथा इसके गोदाम को भी खंडाला गया,तो बेइंतहा प्रतिबंधित चाईनीज मांझा देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।जिसके पास से पुलिस टीम ने 22 मांझे की छोटी बड़ी चरखिया बरामद की,जिनका कुल वजन 5 किलो 750 ग्राम बताया गया।इस दुकानदार को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के अलावा उपनिरीक्षक सुनील कुमार,हेड कांस्टेबल कपिल कुमार एवम कांस्टेबल अनिरूद्घ खोखर शामिल रहे।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक निप्पी सिंह एवम योगेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में दंगा फसाद कर अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले 3 लोगो तुषार पुत्र इन्दल व रोहित पुत्र कालूराम दोनों ही निवासी ग्राम ठसका एवम रमेशपाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी गांव टिकरौल का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी ने भी अपनी सहयोगी टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त सावन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम भूरा कन्डेला थाना केराना जनपद शामली को गांव झबीरन माड़ी के पास से गिरफ्तार किया।इसके अतिरिक्त थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान जैन कालेज के बराबर वाली गली से एक बड़े शराब माफिया हसीन पुत्र शमीम निवासी मस्जिद वाली गली हलालपुर को 37 टेट्रा पेक देशी शराब अंगुरी के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी तालिब पुत्र ग़ालिब निवासी याहिशाह चौक को किया गिरफतार।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव बाढी माजरा वाले रास्ते स्थित ईंट भट्टे के पास से एक स्मेक तस्कर वशीम उर्फ बंटी पुत्र कौशर निवासी ग्राम बढ़ी माजरा को 15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़