युवा दिवस पर होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए शिक्षकों को किया प्रशिक्षित 

ग्वालियर 09 जनवरी 2025/ जिले में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस 12 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारियाँ जारी हैं। इस सिलसिले में डबरा विकासखंड के 300 से अधिक शिक्षकों को सूर्य नमस्कार व योग कराने का प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो शासकीय व अशासकीय स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा।

इस क्रम में शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सूर्य नमस्कार व योग कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चाकणकर ने बताया कि बीते रोज डबरा के शासकीय उत्कृष्ट उमावि में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में डबरा क्षेत्र के लगभग 300 शिक्षकों के मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया। ज्ञात हो इससे पहले भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान परिसर में मुरार, मुरार ग्रामीण तथा विकासखंड घाटीगाँव के शिक्षकों को सूर्य नमस्कार व योग कराने के लिये मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया था।

डबरा में आयोजित हुए प्रशिक्षण में जिला योग प्रभारी श्री चाकणकर सहित जिला योग समिति के अध्यक्ष श्री जयदयाल शर्मा, विकासखंड योग प्रभारी श्री मुन्ना सिंह परिहार, बीआरसीसी एवं अन्य विषय विशेषज्ञों ने सूर्य नमस्कार व योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही जीवन को खुशहाल बनाने के तरीके बताए।

क्रमांक/067/25

Leave a Comment