आज फिटनेस, एकता एवं देश भक्ति के संदेश के साथ मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं भारतीय सेना के ‘सुदर्शन चक्र कोर’ द्वारा आयोजित “आर्मी मैराथन 2025” के पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित होकर विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
‘विजय दिवस’ एवं ‘सेना दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान को समर्पित मैराथन में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखकर प्रसन्नता की अनुभूति हुई कि हमारी युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति जागरुक और राष्ट्र के प्रति समर्पित है। हम सभी देश की प्रगति में एकजुट होकर योगदान दें एवं कर्तव्य पालन करते हुए राष्ट्र की सेवा करें, यही शुभकामनाएं