
लोकेशन धार मध्य प्रदेश
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार, मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे दिनाँक 07.03.2025 से हार्टफुलनेस संस्था की ओर से आयोजित तीन दिवसीय परिचयात्मक ध्यान (मेडीटेशन) शिविर आज दिनाँक 09.03.2025 को पुलिस लाईन धार मे सम्पन्न हुआ।
पुलिस बल मे लगातार कानून व्यवस्था ड्यूटियो एवं कार्य की परिस्थितियों के कारण उत्पन्न तनाव को ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मक जैसे गुणों के विकास के लिए ध्यान कितना लाभकारी है और आज के समय मे ध्यान/मेडीटशन की क्या महत्ता है, इसके संबंध मे संक्षिप्त जानकारी श्री आनंद रणदिवे के द्वारा दी गई है साथ ही उपस्थित अधि0/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को ध्यान/मेडीटेशन कराया, जो 40 मिनट तक चला, जिसमें तनावमुक्ति एवं ध्यान का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया है। साथ ही ब्राईटर माईन्डस् के बारे में जानकारी श्री धीरजमल जैन (उटावद) द्वारा दी गई। पुलिस कर्मचारियों द्वारा लगातार ड्यूटी करने के कारण वह अपने स्वास्थ पर ध्यान नही दे पाते है। जिससे उनमें मानसिक तनाव व शारीरिक रोग एवं विकार जन्म ले लेते है। अतः पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए यह तीन दिवसीय परिचयात्मक ध्यान सत्र आयोजित हुआ। जिसका लाभ निश्चित ही पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्राप्त हुआ साथ ही उपस्थित अधि0/कर्मचारियों का डाटा संधारण किया गया तथा फीडबैक भी लिया गया है। दिनाँक 10.03.2025 से पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे तैनात अनुसचिवीय एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी / कर्मचारियों के लिए ध्यान शिविर का आयोजन कार्यालय स्थित सभा कक्ष मे किया जावेगा एवं आगामी दिनों मे इकाई धार के प्रत्येक थानों पर हार्टफुलनेस संस्था की ओर से ध्यान शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसके लिए प्रत्येक थाना स्तर पर एक ध्यान समन्वयक नियुक्त किया गया है, जो ध्यान संबंधी कार्यक्रम कोर्डिनेट करेंगे।
इस तीन दिवसीय शिविर मे पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ0 इंद्रजीत बाकलवार, नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, उपुअ अजाक श्री आनंद तिवारी, हार्टफुलनेस संस्था के जिला समन्वयक आनन्द रणदिवे एवं अल्पना जोशी, अंजली रणदिवे, योगेश प्रजापत, धीरजमल जैन पुलिस लाईन से रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम बिश्नोई, निरीक्षक प्रेमसिंह ठाकुर सहित कुल 150 मुख्यालय धार के अधिकारी/कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555