ग्वालियर। 09.01.2025। – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लबिंत गंभीर प्रकरणों का निकाल कर आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा थाना प्रभारी भितरवार को थाना भितरवार के अप.क्र0 337/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट ईजाफा धारा 317(5) बी.एन.एस में अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के परिपालन में *एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच* के कुशल मार्गदशन में *थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक अतुल सोलंकी* के द्वारा थाना बल की टीम को अप.क्र0 337/2024 के लूट की घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु मुखविर तंत्र सक्रिय करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के आरोपीगण घूमेश्वर मंदिर के पास देखे गये है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम को घूमेश्वर मंदिर के पास मुखबिर के हुलिये के चार संदिग्ध खड़े दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये चारों संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम तोर सनाई थाना बडौनी जिला दतिया दूसरे ने ग्राम पठरा थाना उन्नाव जिला दतिया हाल पवैया का बाग दतिया तीसरे ने हल्कापुरा बार्ड न. 27 जिला दतिया व चौथे ने ग्राम सलैया पबार थाना जिगना जिला दतिया का रहने वाला बताया। पकड़े गये चारों संदिग्धों से थाना भितरवार के अपराध सदर में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 25.09.2024 को सांखनी पुल के पास एक व्यक्ति से मोटर साइकिल व मोबाइल लूटना स्वीकार किया। पकड़े गये चारों आरोपियों की निशादेही पर उनके पास से लूटी गई सीडी डिलक्स मोटर साइकिल व बीबो मोबाईल विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये चारों आरोपियों मे से एक लड़का नाबालिग होने के कारण उसे अभिरक्षा में लिया गया तथा शेष तीनों आरोपियों को थाना भितरवार के अप.क्र0 337/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट ईजाफा धारा 317(5) बी.एन.एस के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 25.09.2024 को फरियादी रेनू पुत्र प्रीतम कुशवाह निवासी सांखनी के साथ सांखनी पुल के पास कुछ आरोपियों द्वारा लूट की वारदाम को अंजाम दिया था, जिसमें आरोपीगण फरियादी से उनकी सीडी डिलक्स मोटर साइकिल एवं बीबो कंपनी का मोबाईल लूट कर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भितरवार में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
*बरामद मशरूकाः-* 01 सीडी डिलक्स मोटर सायकिल तथा 01 बीबो कंपनी का मोबाईल कुल बरामद मशरूका कीमतीः- 90 हजार रूपये।
*सराहनीय भूमिका:* थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक श्री अतुल सिह सोलंकी, उनि0 चंद्रशेखर सिंह, सउनि0 अवतार सिंह राजपूत, आर0 गौरव रोंगर, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र रावत, गौरव जाट, रामसहाय रावत की सराहनीय भूमिका रही।