नरेश सोनी
हजारीबाग:दारू प्रखंड के अंतर्गत मेढ़कुरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेडकुरी में खेलो झारखंड के तहत अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए विद्यालय परिवार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे द्वार थे। स्टेट बैंक BM शिवानी कोटवाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ,पंचायत सेवक गंगासागर,सांसद प्रतिनिधि बलदेव बाबू तथा विद्यालय प्रबंधन के सदस्य गण और शिक्षक के मौजूदगी में प्रोग्राम को आयोजित कर बच्चों ने आगंतुकों का एस्कॉर्ट के साथ फुल वर्षा कर उनका स्वागत किया। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत गान गाकर और हमर सोना झारखंड के नृत्य से स्वागत किया गया। इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे द्वार के द्वारा केक काटकर विधिवत प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय के वरिष्ट शिक्षकों के द्वारा फूलमाला पहना कर और मोमेंटम भेंट कर प्रोग्राम का आगाज किया गया । प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे द्वार के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन,वरिष्ठ शिक्षक कुंदन लाल शर्मा,जॉर्ज, यदू सर,रविकांत कुमार, संदीप,पुर्व अध्यक्ष तुलेश्वर पंडित,उपेंद्र,कामता कर,छोटन कर ,बबलू ,जगदीश,जागेश्वर कर,बंटी कुमारी,उषा कुमारी,अनुपम कुमारी,उदय सिंह और प्रबंधन समिति के सारे सदस्य मौजूद रहे। समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन और जलपान के द्वारा प्रोग्राम को समाप्त किया गया।