खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से
पुलिस व प्रशासनिक टीम ने अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा, जेसीबी लेकर माफिया फरार
हरियाणा से ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर यूपी के स्टोन क्रेशरों पर लाए जा रहे अवैध खनन की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद खबर का असर हुआ है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। देर रात एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह के आदेश पर राजस्व विभाग, पुलिस और पीएसी की टीम यमुना नदी के धौलरा घाट पर पहुंची तो खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़े है जबकि खनन कर रही जेसीबी को लेकर माफिया मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह का कहना है कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को कोतवाली बेहट के सुपुर्द किया गया है और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जांच की जाएगी कि उक्त खनिज किस क्रेशर पर डाला जा रहा था, उस क्रेशर स्वामी के खिलाफ भी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़