वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण सहारनपुर के द्वारा थाना फतेहपुर मे समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की फरीयाद

एस एसपी रोहित सजवाण की थाने फतेहपुर मे पहुंचने की खबर मिलते ही थाना फतेहपुर स्टाफ की बढी धडकने समाधान दिवस पर थाना फतेहपुर पहुंच कर एस एसपी रोहित सजवाण ने थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय अभिलेखों CCTV कैमरे बन्दीगृह बैरक थाना परिसर आदि की साफ सफाई एवं मैस मे चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया वहीं समाधान दिवस पर पहुंचे 3 फरयादियो की राजस्व विभाग से संबंधित समस्या सुन सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश देते हुए फरियादियों की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिये एस एसपी रोहित सजवाण के जाने के बाद ही थाना फतेहपुर पुलिस ने राहत की साँस ली।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment