मध्य प्रदेश के जिला गुना मध्य क्षेत्र विधुत वितरण के योजना अंतर्गत गेँहू खेड़ा गिर्द सबस्टेशन का निर्माण कार्य मेसर्स यूनिवर्सल कंपनी के द्वारा किया गया। जिसका लोकार्पण कार्य आज दिनांक 11/01/2025 को क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गुना प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक पन्ना लाल शाक्य, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व ग्राम पंचायत गेहूंखेडा गिर्द के सरपंच बाबूलाल अहिरवार और ग्राम पंचायत गोपालपुर टकटैया
सरपंच श्रीमती सीमा पति शिवकुमार रघुवंशी ने जोरदार स्वागत किया। गेहूंखेड़ा सब स्टेशन से गेहूंखेड़ा एवं टकटैया पंचायत को लाभ मिलेगा एवं इससे बरखेड़ा सब स्टेशन का लोड कम होगा। इससे क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला।
*ग्राम पंचायत गोपालपुर टकटैया सरपंच श्रीमती सीमा पति शिवकुमार रघुवंशी कहां वहीं क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की है कि ….गेहूं खेड़ा से बरखेड़ा सतनपुर मार्ग तक पक्की सड़क
ग्राम बादली में आबादी लाइन
ग्राम बदली से दुहाई मंदिर तक पक्की सड़क ग्राम चंडोल से गड़ाला तक पक्की सड़क
चंदोल से गड़ाला तक पक्की सड़क है
बेटा झिर जलाशय मांग की गई
========================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट