शिवांगना शिव मंदिर में मनाया गया मकर सक्रांति – अध्यक्ष

नरेश सोनी

हजारीबाग । आज सदर प्रखंड स्थित बैहरी सखिया शिवांगना शिवमंदिर रामनवमी मेला परिसर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मकर संक्रांति पर्व मनाया गया, सबसे पहले पूजन का कार्यक्रम आचार्य अमरजीत पांडे ,पुजारी सह अध्यक्ष रामस्वरूप मिस्त्री ,सहयोगी पप्पू कुमार साव ने किया जिसमें सभी श्रद्धालुओं को चूड़ा, दही ,तिलकुट ,गुड का वितरण किया गया इसका आयोजन गोपाल शिव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप महतो ने सभी श्रद्धालुओं को स्वागत किया और उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं क्योंकि शनि मकर और कुंभ राशि का स्वामी है और असुरों का भगवान विष्णु की विजय के तौर पर मकर संक्रांति मनाई जाती है धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष पूरन महतो ने किया मौके पर गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान के सचिव जानकी महतो , उपाध्यक्ष विजय पासवान एवं डब्लू राणा, सनातन एकता सेवा समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष सिटी गोप , सचिव देवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष पूरन महतो , कोषाध्यक्ष सुबल कुशवाहा ट्रस्ट के उपसचिव सुभाष यादव, एवम सह पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष अरुण यादव, वरुण रंजन ,पंचम पासवान, पत्रकार पिंटू कुमार, तिलेश्वर कुशवाहा, रोहित यादव, गोपाल यादव, भरत कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, परमेश्वर गोप, दिलचंद प्रसाद ,द्वारिका महतो मीडिया प्रभारी तुलसी यादव, समाजसेवी मनोज यादव एवम राजेश मेहता , विनोद कुमार भोला कुमार, सुरेश महतो परमेश्वर दयाल, गोपाल कुमार अमरजीत पांडे ,राजेंद्र वकील अजय कुमार ,त्रिवेणी प्रसाद चांद महतो ,दिलीप कुमार, रवि कुमार, बिट्टू कुमार, शिव कुमार, रोहित यादव ,परमेश्वर गोप एवं काफी संख्या में श्रद्धालु गण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।

Leave a Comment