तारिक अहमद
बहराइच के रहने वाले आदर्श त्रिवेदी ने दिल्ली में होने वाले टैलेंट प्लस सीज़न टू के टीवी शो में अपनी बेहतरीन आवाज़ से सबका मन मोह लिया।अपनी आवाज़ के दम पर आदर्श ने टॉप 200 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आदर्श त्रिवेदी को दिल्ली में मेडल दे कर सम्मानित किया गया जिससे बहराइच वासियों में खुशी की लहर है। आदर्श बहुत जल्द टेलेंट प्लस शो में बहुत जल्द टीवी पर नज़र आएंगे। आदर्श त्रिवेदी का बहराइच की D डांस एकेडमी ने पूर्ण सहयोग किया,दिया प्रताप ठाकुर और आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर सविता वर्मा ने आदर्श त्रिवेदी को उनके टॉप 200 में जगह बनाने पर बहुत बहुत बधाई दी है।