दरगाह शाहनूर जी मुख्य मार्ग से मच्यारान होकर

दरगाह शाहनूर जी मुख्य मार्ग से मच्यारान होकर भैया बाग तक मुख्य सीवर लाइन ओवर फ्लो को देखते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने सीवर होल के एक एक होल को wabeg की टीम से मशीनों से खुलाया,स्मार्ट सिटी से डाली गहरी सीवर लाइन के सीवर के होल नीचे दबने और पुलिया पर स्लैब डलने के काम को देखते हुए स्मार्ट सिटी से सीवर ढक्कनों को ऊपर उठवाया गया,बूढ़ी माई के पास ट्रांसफार्मर के नीचे की पुलिया को भी ऊपर उठवाने का काम किया गया इलाके के लोगों की और से मेयर/नगर आयुक्त का पार्षद मंसूर बदर ने किया शुक्रिया बोले मंसूर जल्द मेयर/नगर आयुक्त/चीफ निर्माण/महाप्रबंधक जल/अधिशासी अभियंता विद्युत/sdo अंबाला रोड का किया जाएगा नागरिक अभिनन्दन!

 

दरगाह शाहनूर जी मुख्य मार्ग से मच्यारान होकर भैया बाग तक की मुख्य सीवर लाइन से सीवर का पानी सड़को पर बह रहा था जिससे लोगों के कपड़े खराब हो रहे थे पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने अधिकारियों के संज्ञान में सारी बात रखी आज ही मशीनों से पूरे क्षेत्र की सीवर लाइन के एक एक होल को खोला जा रहा है वहीं बूढ़ी माई के पास स्मार्ट सिटी से डलवाई गई गहरी सीवर लाइन के बाद सीवर के होल को सड़क बनने से दबा दिए गए थे पार्षद मंसूर बदर ने नगर आयुक्त को सारी जानकारी दी थी आज उन दबे होल को भी ऊपर उठाने का काम शुरू हो गया बूढ़ी माई के पास ट्रांसफार्मर के नीचे की पुलिया को भी ऊपर उठवाने का काम युद्धस्तर पर हो रहा है पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्रीय लोगो की और से मेयर/नगर आयुक्त/चीफ हाइडल/चीफ निर्माण निगम/महाप्रबंधक जल/अधिशासी अभियंता विद्युत/एसडीओ अंबाला रोड का शुक्रिया अदा किया पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि जल्द ही सभी अधिकारियों का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा!

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment