हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आए दिन हो रहा शर्मसार : मोनिका डूमरा

यमुना नगर से

ब्यूरो चीफ

संदीप गाँधी की रिपोर्ट

यमुना नगर में कांग्रेस की प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज व प्रदेश आई टी सेल की युवा नेत्री ने सत्ता पक्ष के प्रदेश अध्यक्ष की अशोभनीय करतूतों पर सवाल उठाए 

 

उन्होनें कहा कि शहर तो शहर अब तो प्रदेश भर में आये दिन महिलाओं पर अत्याचार अत्याधिक बढ गये हैं।

इस सरकार के राज में महिलाएं अब सुरक्षित रहेंगी ऐसी तो अब कल्पना करना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि जब रक्षक ही भक्षक बन जायें और बाढ ही खेत को खाने लग जाए तो विश्वास नाम की डोर टूट जाती है।

एक प्रदेश अध्यक्ष का नाम कुकृत्य में आना और दुष्कर्म से जुड़ना कोई छोटी बात नहीं है उपर से रोजगार देने के नाम पर शोषण होना आने वाली पीढियों में सरकार के प्रति अविश्वास की भावना पैदा करेगा। जनता को अपना पराया में फर्क को समझना होगा।

सोचो कितना विश्वास करके नौकरी मांगी होगी उक्त महिला ने और मिला क्या

 

हरियाणा की जिस धरती से प्रधानमंत्री मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा शुरु किया था वहीं से भाजपा उच्च नेता भी बेटियों का शोषण करने पर उतारू हो गये हैं सरकार के सारे दावे खोखले हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन बेटियों की सुरक्षा ना तो शासन कर पाया और ना प्रशासन

 

हम बीजेपी सरकार से उम्मीद करते हैं कि अब शायद मारे शर्म उनकी नींद खुल जाए जग जाहिर है कि सिर्फ वोट लेकर सत्ता हासिल करना ही उनका मकसद नहीं होता जनता की सुख-सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षा भी चुनी हुई सरकार की जिम्मेदारी होती है ।

हमारी सरकार से यह मांग है।

इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों को सख्त सजा हो और उन्हें पार्टी पद से भी तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाए।

यदि जांच के दौरान आरोपी पद पर बना रहता है तो निश्चय ही जांच प्रभावित होगी।

 

मोनिका डुमरा

प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस

Leave a Comment