तीन चार युवकों ने साहिबाबाद डिपो की गाड़ी के सी से तोड़ दिए।

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

साहिबाबाद डिपो के चालक ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया साहिबाबाद डिपो की गाड़ी दिल्ली से कोटद्वार के लिए जा रही थी, जैसे ही गाड़ी के मवाना कस्बे फलाव का चौपाल पर पहुंची यूपी 15 बी एल 10,82 गाड़ी में से तीन चार यात्री उतारकर कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी वह गाड़ी का शीशा फोड़ दिया मारना पीटना शुरू कर दिया गाड़ी के शीशे तोड़ दिए,
प्रार्थना पत्र लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Comment