नगर पालिका परिषद् मवाना के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक व अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार द्वारा पालिका के 60 पुरूष व 19 महिला संविदा सफाई कर्मचारियों को शीतकालीन वर्दी का वितरण किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक के साथ अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार सफाई यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार, सफाई नायक राकेश कुमार, सफाई सहायक राजपति यादव, सतपाल व पालिका के सफाई क र्मचारी आदि उपस्थित रहे।