भारत सरकार की पहल और रेलवे मदद ऐप यात्रियों के लिए बना वरदान

नदीम अहमद ज़िला संवादाता इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

भारत सरकार की पहल और रेलवे मदद ऐप यात्रियों के लिए बना वरदान

आज 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के वातानुकूलित B1 कोच में बर्थ नम्बर 67 पर कानपुर से बलिया की यात्रा कर रहे दम्पति द्वारा अपने 1 वर्षीय बच्ची के लिये सुबह दूध की मांग रेल मदद ऐप पर करने के क्रम में कंट्रोल द्वारा प्राप्त सूचना पर आन ड्यूटी स्टाप उप मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ राकेश कुमार द्वारा यात्री अरविंद यादव को दूध उपलब्ध कराया गया।

ऐसे में यात्रियों के लिए मदद अप के द्वारा लोगों को इसका लाभ मिल रहा है यहां तक की यात्री अरविंद यादव ने काफी सराहना किए और मऊ रेलवे स्टेशन के टिकट निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा यात्रियों के लिये दूध मुहैया कराने का व्यवस्था प्रदान किया गया।

लगातार मऊ रेलवे कर्मचारियों द्वारा लाभ मिलने से यात्री काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment