मऊ जनपद के युवाओं ने गरीब व असहाय लोगों को बांटे कंबल और जैकेट

नदीम अहमद ज़िला संवादाता इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

मऊ जनपद के युवाओं ने गरीब व असहाय लोगों को बांटे कंबल और जैकेट, ठंड से मिलेगी राहत : प्रयास वेलफेयर सोसायटी मऊ

मऊ : नगर के मोहल्ला जमालपुरा मऊ में प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के कैम्प कार्यालय स्थित समाज के सैकड़ों ज़रूरतमंद असहाय एवं वंचित लोगों को कम्बल व जैकेट वितरण का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा कम्बल एवं जैकेट वितरण में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अभ्युदय सूर्यवंशी जी मौजूद रहे जिन्होंने अपने हाथों से सैकड़ों ज़रूरतमंद लोगों में कम्बल और जैकेट का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉक्टर सूर्यवंशी जी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर साहब ने बताया कि संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अगर भविष्य में कभी भी मेरी ज़रूरत पड़ती है तो मैं हमेशा इन लोगों के साथ मिल कर इनकी हौसला अफज़ाई करता रहूंगा एवं हर प्रकार का सहयोग प्रदान करूंगा। वहीं शादाब ज़हीर साहब ने कार्यक्रम का शानदार संचालन करते हुए उन्होंने बताया कि प्रयास वेलफेयर सोसाइटी मऊ की हमेशा से कोशिश रही है कि समाज के वंचित लोगों तक राहत सामग्री पहुंच सके, राहत सामग्री देकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देने का काम करते आ रही है।

इस मौके पर प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमाल नदीम, उपाध्यक्ष रज़ीउर्रहमान, कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज़ अहमद, महासचिव मोहम्मद दाऊद, क़ासिम अंसारी प्रबंधक, कमाल अख़्तर सचिव, शादाब ज़हीर, रविराज पाटिल, मोहम्मद अनस, फहद आज़म, शहिद जमाल, राफे अंसारी, इज़हार अहमद, आफताब आलम, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद रेहान, मुस्तफा अतहर और ओसामा जै़न साहब आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में शहर के उभरते तेज़–तर्रार युवा पत्रकार मोहम्मद रेहान साहब भी उपस्थित रहे और इनके शुभ हाथों से इस नेक काम में सहयोग लिया गया। लोगों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और ऐसे युवाओं का हौसला अफज़ाई के लिए लोगों से भी अपील की जिससे ऐसे नेक काम आगे भी जारी रह सके।

Leave a Comment