जय बापू,जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत कांग्रेस ने की नुक्कड़ सभा

उरई(जालौन):केन्द्रीय एवं प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर चलाये जा रहे जय बापू,जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत शहर कांग्रेस के नेतृत्व में शहर के मुहल्ला राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 3 कोरी कुटिया पर जय बापू , जय भीम, जय संविधान, अभियान के तहत नुक्कड़ सभा को संबोधित किया शहर कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र वासियों को बताया कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान संसद मे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जा रहा है अपने संविधान सामाजिक न्याय और समानता के मूल्य की रक्षा के प्रति कांग्रेस प्रतिबद्ध है इन मूल्यों पर हो रहे हमलो के खिलाफ हमारी मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह तुरंत इस्तीफा दें।वक्ताओं में प्रमुख रूप से राजीव नारायण मिश्रा, अयूब अंसारी, मैराज सिद्दीकी संजीव कुमार सीटू ने कहा कि जय बापू ,जय भीम, जय संविधान, अभियान की शुरुआत करने का जो कांग्रेस ने निर्णय लिया है यह अभियान महात्मा गांधी जी, डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर जी और हमारे संविधान में निहित मूल्य की विरासत को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए है। वक्ताओं ने यह भी कहा की मोदी सरकार केंद्र व प्रदेश के सरकारी विभागों को खत्म कर प्राइवेटीकरण कर रही है सरकारी कोई भी नियुक्तियां नहीं हो रही यह सीधा इशारा आरक्षण खत्म करने का है यूपी में पुलिस का राज्य चल रहा है। जिसको चाहे मुक़दमा लगा दे आम आदमी सुरक्षित नहीं है भय का वातावरण बना कर जनता को डराने का काम यूपी सरकार कर रही है। बेरोजगारों को रोजगार न देना पड़े रोज हिंदू मुसलमान कर समाज में दूरियां पैदा की जा रही है जो उचित नहीं है कांग्रेस पार्टी भाजपा का ये मंसूबा पूरा नहीं होने देगी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई को बांटने नहीं देगी हर गलत नीति का विरोध कर समाज में जागरूकता लाने काम करेंगे जनसंख्या के आधार पर गिनती करवा कर पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति व हर दबे कुचले वर्ग को संख्या के आधार पर न्याय दिलाने का काम करेगी । नुक्कड़ सभा में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment