केशव साहू डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव (सीजी)
👉मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद बने रामलला के भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा 22जनवरी 2024 के अवसर पर भी धर्मनगरी राममय हुई थी जिसमें सनातन जागृति सेवा संस्थान के द्वारा अयोध्या मंदिर के प्रतिरूप की भव्य झांकी निकाली गई थी।
👉इस बार पुनः 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ राममय होने जा रही है।
संगठन के मीडिया प्रभारी राजवीर कोचे ने बताया कि प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सनातन जागृति सेवा संस्थान के द्वारा 22 जनवरी 2025 को शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य आकर्षण बिल्कुल अयोध्या के रामलला की छवि जैसी ही मनमोहक नयनाभिराम प्रभु श्रीराम की मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। शोभायात्रा थाना चौंक स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर से संध्या 4 बजे प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौंक स्थित शिवराम मंदिर में महाआरती व श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ संपन्न होगी। तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण किया जाएगा।
👉सनातन जागृति सेवा संस्थान के मार्गदर्शक बालमुकुंद तराने व अध्यक्ष चांद महानंद ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
📌शोभायात्रा–22 जनवरी को पीपलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौंक शिवराम मंदिर में समापन।
📌शोभायात्रा समय–संध्या 4 बजे
आयोजक–सनातन जागृति सेवा संस्थान
डोंगरगढ़।