खबर सहारनपुर के नगर निगम से जुड़ी हुई भी
मंसूर बदर सड़क से अधिकारियों तक जनहित के मुद्दों पर जागरूक
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने चाइनीज मांझे से पिछले साल शारदा नगर पुल पर हुए हादसे को देखते हुए सभी पुलों पर मांझे से बचाव के लिए लोहे के तार लगवाने की मांग की
14 फरवरी को शब्बे बारात को देखते हुए नगर और 32 गांवो के कब्रिस्तानों खासकर दबनी वाला में झाड़ी कटान/सफाई स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए, माहे रमजान को देखते हुए नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की आपूर्ति इस्लामिया स्कूल मार्ग की सीवर लाइन को शाहनूर जी मार्ग से जोड़ने के लिए नगर आयुक्त को सौंपा पत्र बोले नगर आयुक्त सभी पर्वो से पूर्व होगी सारी व्यवस्था पूरी!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने आगामी बसंत पंचमी को देखते हुए पूर्व में शारदा नगर पुल पर चाइनीज मांझे से हुई दुखद मौत को देखते हुए नगर के सभी पुलों शारदा नगर ,कोर्ट रोड,हॉस्पिटल पुल,कल्पना सिनेमा पुल, सपना सिनेमा के पास पुल,जेल चुंगी के सामने का पुल आदि पर लोहे के तार लगवाने जिससे मांझा नीचे ना आ पाए,14 फरवरी को पवित्र रात शब्बे बारात को देखते हुए नगर और 32 गांवो में कब्रिस्तानों/मस्जिदों/मदरसा में सफाई/स्ट्रीट लाइट व्यवस्था नगर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में झाड़ी/घास कटान और हाइ मास्क लाइट पर नई लाइट्स और पूरे कब्रिस्तान में सोडियम लाइट लगवाने दबनी वाला के बाहर शौचालय के टूटे दरवाजे और टंकिया लगवाने और कुतुबशेर,हाजी शाह कमाल,गोटेशाह,नूर वफ़ान,धोबी वाला, कम्बो वाला,कुम्हारों वाला,नाई वाला,बंजारों वाला,शेखों वाला आदि में सफाई/स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए,नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी माहे रमजान को देखते हुए सभी वार्डो में सफाई कमचारियों की पूर्ति,वार्ड 43 में 17 कमचारियों की कमी इस्लामिया स्कूल मार्ग पर गहरी सीवर लाइन को दरगाह शाहनूर जी मार्ग तक सीवर लाइन डलवाने का सौंपा मांग पत्र,पार्षद समीर अंसारी ने मानक मयू श्मशान घाट के लिए दिया पत्र,पार्षद सईद सिद्दीकी ने कलसिया रोड गोरे गरीबी कब्रिस्तान,सिराज कॉलोनी कब्रिस्तान ,के लिए पार्षद गुलजेब खान ने गोटे शाह, राजपूत कब्रिस्तान,पार्षद इजहार मंसूरी ने पिलखनतला में बंदी में परचून दुकान खुलवाने,पार्षद रईस पप्पू ने बंदी में पंचर दुकान खुलवाने पार्षद आसिफ अंसारी ने अपने वार्ड की समस्याओं के साथ कब्रिस्तानों की बेहतर व्यवस्था की बात की नगर आयुक्त और तमाम अधिकारियों ने पार्षदों को विश्वास दिलाया कि सभी पर्वो से पहले सारी व्यवस्था पूरीड् होंगी इस मौके पर पार्षद डॉक्टर मंसूर, मोहर्रम अली पप्पू, एडवोकेट जावेद पार्षद गण मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़