संदीप बने सैनी महापंचायत के जिला महामंत्री

संदीप बने सैनी महापंचायत के जिला महामंत्री
– जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी ने किया सामाजिक हित में कार्य करने का आवाहन
बेहट। सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी द्वारा ग्राम हथौली निवासी संदीप सैनी को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन से समाज के युवाओं में हर्ष की लहर है।
मंगलवार को सैनी महापंचायत संगठन द्वारा आयोजित बैठक में संगठन का जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि समाज हित में कार्य करने वालों को आगे लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमेशा गरीब मजदूर की मदद करता है और आशा करते हैं कि हमारे संगठन से जुड़े सभी युवा वर्ग इसी तरह कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी द्वारा ग्राम हथौली निवासी संदीप सैनी को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया। संदीप सैनी ने कहा कि संगठन के जिला अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उसकी पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। इस मौके पर
नीरज सैनी प्रदेश कार्यालय प्रभारी,प्रदेश सचिव सुबोध सैनी, प्रदेश महासचिव सुखदेव सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सैनी, जिला मंत्री सचिन सैनी ने भी कहां की अपने समाज के हितों के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा उन्होंने आह्वान किया कि समाज सेवई सबसे बड़ी सेवा है।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शुभम सैनी जिला सचिव दीपक सैनी ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सैनी, संजय सैनी, सनी सैनी, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment