समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी,/विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतृत्व में 7 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह को सोपा

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी 

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मेरठ को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह को सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे दर्जनों पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने पर गृहमंत्री पर कार्यवाही की जाए,मवाना में साप्ताहिक बाजार के वजह से जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने,किसानों के हित में गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किया जाए, आवारा पशुओं से किसानों को हो रहे नुकसान बचाया जाए,रैन बसेरे सुचारू रूप से चलाए जाएं व अलाव की दुरुस्त व्यवस्था की जाए,मवाना में तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उनका सौंदर्यीकरण किया जाए,चाइनीज मांझे से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोका जाए तथा चाइनीज मांझा बेचने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए,ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी,उदयवीर सिंह, मोबिन सलमानी, विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर, कंबर जैदी,निरंजन सिंह,फैय्याज सैफी, रफी,शाकिर,सुरेश,नईम मलिक,इंद्रजीत जयंत,सुशील खारी,अरुण कुमार,महाराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment