
जीवन में संत मिल जाए तो भगवतं मिलने में देर नहीं लगती
पंडित गोविंद शास्त्री जी महराज
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सेहुआ नई बाजार में चल रही रुद्र महायज्ञ व श्री राम कथा में पधारे आजमगढ़ से राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित गोविंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा 7 दिन से श्रोताओं को कथा श्रवण कराया गया और आज कथा के समापन दिवस के अवसर पर श्री शास्त्री जी ने राम कथा के दौरान बताया कि मनुष्य के जीवन में अगर सच्चा संत मिल जाए तो भगवत मिलने में देर नहीं लगती लक्ष्मण जी को शक्ति लगती है तो हनुमान जी जैसे संत लक्ष्मण जी को गोद में लेकर भगवान राम के गोद में सुलाते हैं कथा में बनारस से पधारी श्री प्रियंका शास्त्री द्वारा राम विवाह का प्रसंग बहुत ही सुंदर ढंग से सुनाया गया और हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं से पूरा पंडाल भारा रहा
यज्ञ आचार्य श्री सौरव भारद्वाज जी के द्वारा बताया गया कि आज कथा का समापन दिवस है आगे यज्ञ का भंडारा होगा सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि यज्ञ का प्रसाद समय से पहुंचकर लेने का कष्ट करें