
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ,उप जिलाधिकारी मवाना प्रतीक्षा सिंह का पुष्प वर्षा के द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया उसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह , चीफ प्रॉक्टर मीनाक्षी , कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह ने माला एवं अंग वस्त्र के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि हमें 18 साल पूर्ण होते ही फार्म 6 के माध्यम से अपना वोट आवश्यक रूप से बनाना चाहिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है कि हम वोटर हेल्पलाइन अप की सहायता से घर बैठे अपने वोट बना सकते हैं एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है तथा अच्छे व्यक्ति का चयन कर सरकार में भेजना है जिससे देश का विकास हो और हमारे क्षेत्र का विकास हो हमें प्रत्येक दिवस के बारे में जानकारी होनी चाहिए 25 जनवरी 2025 को तहसील स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन भी ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में ही किया जाएगा आप लोग लग्न एवं निष्ठा के साथ अपने द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें निश्चय ही सफलता आपके कदम चूमेगी कोई भी परिश्रम करने वाला व्यक्ति कभी भी सफल नहीं हो सकता उसके उपरांत रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन के माध्यम से एवं पोस्ट के माध्यम से मतदान के प्रति अपने क्या कर्तव्य हैं इसकी जानकारी दी ।