खबर सहारनपुर से
कल रात गौतस्करो पर जबरदस्त कार्रवाई करने वाले थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा व उनकी पुलिस टीम को किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व गांव नल्हेडा के ग्रामीणो ने दिया एक बड़ा सम्मान
थानाध्यक्ष विनय शर्मा एवम उनकी पुलिस टीम को किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर,एवम मीठा खिलाकर किया सम्मानित
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा,कि आज पहली बार हमें देखने को मिला,जब थाना बड़गांव के किसी थाना प्रभारी ने गौकशो पर इतनी बड़ी कार्रवाई की
कल रात चैकिंग के दौरान थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बहेडा के जंगल मे अपनी जान की परवाह किए बगेर गौ-तस्करी करने वाले गौकशो से मुठभेड़ की,जिसमें थानाध्यक्ष विनय शर्मा व उनकी पुलिस टीम ने जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए दो गौकशो को अवैध हथियारों,गौकशी के उपकरणो एवम जिंदा गौवंश के साथ गिरफ्तार किया।उनकी इतनी बड़ी सफलता एवम जांबाजी को लेकर बड़गांव क्षेत्र के रहने वाले हिन्दू संगठन एवम किसान मजदूर संगठन के लोगों ने आज थाना बड़गांव पंहुचकर थानाध्यक्ष विनय शर्मा व उनकी पुरी पुलिस को माला पहनाकर एवम उन सभी का मुंह मीठा कराकर उन्हें एक बड़ा सम्मान दिया।इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा,कि आज हमें पहली बार देखने को मिला,जब किसी थाना प्रभारी ने अपनी जान हथेली पर रख गौकशो के विरुद्ध इतनी बड़ी कार्रवाई की।उन्होंने थानाध्यक्ष विनय शर्मा एवम उनकी पुरी पुलिस टीम को बधाई दी।इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के अलावा गांव नल्हेडा से पूर्ण सिह,अनिकेत,विशाल,रामभूल,अर्जुन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़