जल जीवन मिशन योजना के तहत नहीं मिल रहा ग्रामीणों को पानी
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
नगवा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरईगाढ़ के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पानी न दिए जाने के विरोध जताते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन देकर बुलंद की आवाज।
ग्रामीणों ने बताया कि हम सब लोग नगवा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरईगाढ़ खदरा सरायपु के ग्रामीणों जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन सप्लाई के माध्यम से पानी उपलब्ध न कारण जाने पर कई बार संबंधित अधिकारियों से ग्रामीणों ने वार्ता किया इसके बावजूद उनके द्वारा कोई कार्रवाई या पहल नहीं की गई जिससे छुपता होकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नामित पत्र देकर मामले में ध्यान अर्थ करते हुए ग्रामीणों को पानी दिलाए जाने की गुहार लगाई ग्रामीणों ने बताया कि पानी न मिलने से काफी दूर दराज जगह से पानी लाना पड़ता है वहीं 50-60 घर के बस्ती हैं लेकिन पानी की सप्लाई न होने से जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है ग्रामीण बृजेश कुमार जगन्नाथ ने बताया कि जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए संबंधित विभाग अधिकारी को अवगत कराकर पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई।