
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। दिनांक 22 जनवरी 2025 को राबर्ट्सगंज के हैड्रिल ग्राउंड में सोन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। यह भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक सपा के राष्ट्रीय लीडर अविनाश कुशवाहा जी के मार्गदर्शन में विगत 12 सालों से सोन कप आयोजित किया जा रहा है। 2025 के इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह थे। विशिष्ट अतिथि जनपद सोनभद्र के लोकप्रिय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एचपी सिंह थे। विधान परिषद के सदस्य विनीत ने पिच पर उतर कर उद्घाटन शॉट खेला। इसके साथ ही इस भव्य टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। उदघाटन मैच प्रयागराज बनाम ओबरा के बीच पन्द्रह पन्द्रह ओवरों का खेला गया। प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका फैसला काफी कारगर रहा। ओबरा की टीम स्कोर चेस करते हुए 28 रनों से पराजित हो गई। इस प्रकार बड़ी आसानी से प्रयागराज ने इस उद्घाटन मैच को जीत लिया। प्रयागराज के हरफनमौला बल्लेबाज सरोज की ताबड़तोड़ 77 रनों की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया। इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए हैड्रिल ग्राउंड के चारो तरफ हज़ारों की दर्शक मैच के रोमांच को चरम सीमा पर पहुंचा देते हैं। जैसे जैसे क्रिकेट मैच परवान चढ़ता जाता है वैसे वैसे मैच का रोमांच बढ़ता जाता है। सोन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का इतना रोमांच है कि इस मैच को देखने के लिए चार राज्यों बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ से क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए राबर्ट्सगंज स्थित हैड्रिल ग्राउंड पर आते हैं। सोन कप क्रिकेट टूर्नामेंट पूरे देश में बहुत पॉपुलर है। इस सोन कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिये बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, एमपी सहित दिल्ली और पश्चिम बंगाल की टीम आती है। इसी से इस क्रिकेट टीम की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने के लिए सपा के दिग्गज राष्ट्रीय लीडर अविनाश कुशवाहा, राबर्ट्सगंज के लोकप्रिय भाजपा नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, डॉक्टर कीर्ति आजाद बिन्द, सोन कप क्रिकेट के अध्यक्ष लोकप्रिय समाजसेवी संदीप सिंह चंदेल, विजय श्रीवास्तव, अंबुज सिंह, अंकित सिंह राठौर,अंकित सिंह, संतोष सिंह, राजेश यादव, विराट पाठक, रोहित सिंह कल्लू एवं सोनू राय आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।