खबर सहारनपुर से
देवबंद थाना प्रभारी सुनील नागर व उनकी टीम ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री अपराधियों की कमर तोड़ रहे थाना प्रभारी सुनील नागर
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील नागर की टीम को मिली बड़ी सफलता
एसपी ग्रामीण सागर जैन ने प्रेस कर मीडिया को दी जानकारी
गणतंत्र दिवस के नजदीक समय मे तय्यबपुर बड़ा मे अवैध तमँचे बनाने की फैक्ट्री पकड़कर अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है जिसमे पुलिस ने बने व अध बने तमचे बरामद किये है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तय्यब पुर बड़ा मे छापेमारी कर धनपाल व दानिश अंसारी को गिरफ्तार किया है दानिश का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है पूरे प्रकरण की जानकारी एस पी ग्रामीण सागर जैन ने मीडिया को पीसी कर दी है!
तमँचा फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम मे थाना प्रभारी सुनील नागर, उप निरीक्षक नरेंद्र भड़ाना, उप निरीक्षक संदीप भाटी, क़ा. जितेंद्र कुमार, शमीम अहमद, रवि राठी, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
- रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़