सविधान सर्वोपरि आशु मालिक सहारनपुर देहात विधायक
सविधान की प्रेरणा से ही अंसारी समाज को सपा मे संगठन की हिस्सेदारी अंसारी समाज को मिली पहली बार हिस्सेदारी नवाब अंसारी सपा मे नगर अध्यक्ष के पद पर विराजमान
आशु मलिक की राष्ट्रीय नेता के रूप मे पहचान सम्पूर्ण जिले के अनेको स्थान पर झण्डारोहण कर 26 जनवरी का पर्व मनाया
आशु मलिक के लिए पार्षद अहमद मलिक जैसे साथी मौजूद जिनका जीवन जनता के लिए समर्पित
सहारनपुर विधायक आशु मलिक जी पार्षद एवं सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अहमद मलिक पार्षद प्रतिनिधि सईद अहमद सिद्दीकी ने आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय और अन्य स्थानों पर झंडा धरोहजण कर देश को 76वे गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी
सहारनपुर: विधायक आशु मलिक जी ने बताया क्योंकि इस दिन भारत देश को एक लिखित संविधान के रूप मैं कानून व अधिकार मिले थे!जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था लेकिन 26 जनवरी 1950 को इसको लोकतांत्रिक देश का दर्जा मिला!भारत के संविधान के अनुसार सभी भारतीय एक समान दरजे के हकदार है भले ही वह किसी भी जाति धर्म से ताल्लुक रखते हो!इसलिए भारत को विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र माना जाता है यह हम सब भारतीयो के लिए बड़े गर्व की बात है! विधायक आशु मलिक जी ने कहा इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह भारतीय संविधान की मर्यादा को कायम रखने की हर संभव कोशिश करे!!!
जय हिंद जय भारत जय संविधान
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़