
खाटखटी नाका पर बड़ी कार्रवाई: 157.77 ग्राम हेरोइन, ₹1.82 लाख नकद समेत 5 लोग गिरफ्तार
खाटखटी, दीमापुर से धेमाजी: पुलिस ने एसबीआई बैंक खाटखटी नाका पॉइंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो (वाहन नंबर एएस-06 एडी 8818) को रोका और तलाशी ली। इस दौरान वाहन से 15 शॉप बॉक्स में 157.77 ग्राम हेरोइन, 4 मोबाइल फोन और ₹1,82,500 नकद बरामद किए गए।
पुलिस की गिरफ्त में 5 लोग: वाहन में सवार 5 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।
पुलिस की सतर्कता से नशे के सौदागर गिरफ्तार: यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का नतीजा है। बरामद हेरोइन का बाजार मूल्य लाखों में बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। नशे के इस कारोबार के पीछे के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।