कौशिक नाग-कोलकाता टेंगरा में एक अवैध इमारत को तोड़ेगा निगम : मेयर टेंगरा के क्रिस्टोफर रोड स्थित पुष्पांजलि रेजीडेंसी (जो झुक गयी है) के पास ही एक सफेद रंग की बिल्डिंग है, जिसे अगले सप्ताह से तोड़ा जायेगा. यह जानकारी मेयर फिरहाद हकीम ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि पुष्पांजलि रेजीडेंसी की जांच निगम के स्ट्रक्चरल इंजीनियर कर रहे हैं. उन्हें सोमवार को रिपोर्ट देनी थी, पर अब तक जमा नहीं की गयी. हालांकि स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने बताया है कि पास की इमारत अवैध रूप से बनायी गयी है. इसके कारण ही पुष्पांजलि रेजीडेंसी झुकी है. इसलिए उक्त अवैध इमारत को तोड़ा जायेगा. तोड़ने का कार्य अगले सप्ताह सोमवार से शुरू हो सकता है. मेयर ने बताया कि उक्त इमारत को तोड़ने के बाद स्ट्रक्चरल इंजीनियर यह निर्माण लेंगे की पुष्पांजलि रेजीडेंसी को तोड़ा जाये या नहीं.
