विद्यार्थियों के दल ने खेती की नई तकनीकी ज्ञान को सीखा

इंडियन टीवी न्यूज
सुशील चौहान

बरघाट-शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन कौशल शिक्षा के साथ ही खेती किसानी के क्षेत्र में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ के मार्गदर्शी शिक्षकों सहित 183 छात्र/छात्राओं का दल संस्था प्रमुख श्री पी.सी.भलावी के मार्गदर्शन पर व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण हेतु कृषि विज्ञान केंद्र सिवनीं पहुँचा,जहाँ पर कृषि विज्ञान केंद्र सिवनीं के वैज्ञानिक श्री डॉ जी.के.राणा एवं श्री कुमार सोनी ने छात्र/छात्राओं को कृषि की उन्नत तकनीक, कृषि उधमिता, कौशल उन्नयन,विभिन्न फसलों की उन्नतशील प्रजातियों,फसलों में लगने वाली कीट व्याधियों एवं उनके उपचार,पोषण वाटिका एवं इनके महत्व,मशरूम उत्पादन,फल एवं सब्जियों के परीक्षण तथा पशुपालन में उपयुक्त वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता के लिए संकर नेप्रेरियर घास,अजोला उत्पादन,तथा सन्तुलित आहार प्रदान करने के लिए छात्र/छात्राओं को विस्तार से बताया गया।दुग्ध उत्पादन के उन्नत नस्ल के पशुओं का चयन एवं केचुआ खाद उत्पादन तकनीक आदि विषयों पर बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। भ्रमण में सम्मलित छात्र/छात्राओं द्वारा सक्रियता से भाग लेकर मन मे उठे सवालों को पूछा गया,जिनका विस्तार व सटीक ढंग से सिवनीं केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा उत्तर दिया गया। केंद्र में मुख्य रूप से तकनीकी पार्क,अमरूद उद्यान एवं विभिन्न इकाइयों से सीख लेकर नए स्टार्टअप शुरू करने व इसे उधमिता विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु सुझाव दिए गए। दल में मुख्यरूप से मार्गदर्शी शिक्षक श्री अनिल राहंगडाले, श्री ओमप्रकाश परिहार,श्री जितेंद्र बघेल, श्रीमती उषा साहू ,श्रीमती निशादेवी तामेश्वर,श्री आनंद जायसवाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Comment