कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 9 लोगो पर की कार्यवाही

शिक्षा के हव लक्ष्मी बाई कॉलोनी एवं जीडीए के पास की गई 

ग्वालियर – कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् जो लोग स्कूलों या सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करते हैं या बिना लायसेंस के तम्बाकू उत्पादों को बेचते हैं उनके खिलाफ कोपटा एक्ट के तहत कलेक्टर महोदय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिक्षा के हव लक्ष्मी बाई कॉलोनी एवं जीडीए के पास की गई जिसमें डॉ.आलोक पुरोहित जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू प्रकोष्ठ, आई.पी.निवारिया जिला मीडिया अधिकारी, सुश्री अनुभूति शर्मा डी.आई., कमलेश शर्मा डाट्स सुपरवाइजर, संदीप प्रधान स्टीवर्ट तथा पड़ाव थाने से आरक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, अनिल शाक्य की टीम ने उक्त एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
*इन पर की गई कार्यवाही-*
मनोज कुमार , भगवती प्रसाद,(मरी माता जीडीए आफिस के पास ) अमन, राजीव स्टोर ,सुपर फोटोकॉपी, हेमू कैफे एंड रेस्टोरेंट , अंकुश ,संतोष कुमार जैन ,अपना फास्ट फूड , ( लक्ष्मी बाई कॉलोनी )
टीम द्वारा कुल 9 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल 1250/- रूपये चालान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी, ग्वालियर मेले को तम्बाकू फ्री करने के लिए भी शीघ्र टीम जायेगी।

Leave a Comment