हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश में जुटी पुलिस
LOCETION VIDISHA
ANCORE : सिरोंज के नजदीक एक गांव में युवक की गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है… एएसपी संजय साहू ने बताया कि सिरोंज नजदीक एक गांव में इमरान खान नामक एक युवक की लाश गांव के बडे से मिली है… उल्का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है.. एएसपी ने बताया कि सिरोंज थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.. उन्होंने कहा कि हर बिन्दु पर गौर करके जांच की जाएगी.. मृतक का घर हत्या बाले स्थान से कुछ दूरी पर है एेसे सवाल खडा होता है कि युवक वहा कैसै पहुंचा…
Byte : संजय साहू, एएसपी विदिशा
इंडियन न्यूज सिरोंज तहसील ब्यूरो परबेश मंसूरी