लोकेशन गंज बासौदा
स्लोगन बिजली समस्या
गंज बासौदा के पास ग्राम बनवा जागीर में काफी लंबे समय बिजली समस्या बनी हुई, जिससे ग्रामीण परेशान, लेकिन इस समस्या का स्थाई हल नहीं निकल पा रहा है। बीती दिनों बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पचमा वर्ग पर चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों को प्रशासानिक अधिकारी और बिजली कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि गांव की बिजली समस्या को दूर किया जाएगा, लेकिन गांव में बिजली की परेशानी यथावत बनी हुई थी। ऐसे में ग्रामीणों को अंधेरे में रातें कटना पड़ रही हैं, तो वहीं जब कभी आती है तो इतना तेज बोल्टेज भी बिजली उपकरण भी तेज वोल्टेज से जल जाते हैं। ग्रामीणों के दूर इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक लीना जैन को अवगत कराया गया था, ताकि बिजली समस्या दूर हो सके और ग्रामीणों को बिजली मिल सके।

इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ग्रामीणों एवं किसानों की बिजली समस्या को दूर करने को लेकर जय स्तंभ चौक स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पहुंची, लेकिन d सहाब मौके पर आय इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को विधायक के आने की सूचनाD को दी। इसके बाद D शम्स राजा कार्यालय पहुंचे। केबिन में पहले से मौजूद विधायक लीना जैन ने बिजली कंपनी के D शम्स राजा से कहा कि बनवा जागीर की बिजली समस्या दूर क्यों नहीं हो पा रही है। इस पर D ने कहा कि मैडम उस गांव से 23 गांवों की लाइट जुड़ी हुई है, इसलिए परेशान हो रही है। इस पर विधायक लीना जैन ने कहा कि फिर उन 23 गांवों में बिजली समस्या क्यों नहीं हो रही और सिर्फ एक गांव बनवा जागीर में ही ऐसा क्यों हो रहा है। इस पर D ने कहा कि मैडम उक्त गांव शहरीय क्षेत्र से जुड़ा है।
बाइट। भारती जनता पार्टी विधायक लीना जैन
इंडियन न्यूज ब्यूरो हैरी फोटो तहसील गंज बासौदा जिला विदिशा